Breaking News

गैंगस्टर अतीक अहमद को उत्तरप्रदेश लाने की तैयारी

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। सूत्रों की माने तो अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद पहुंची है। बता दें कि अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। अतीक को 2019 में साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

आपको बता दें कि 24 फरवरी की शाम प्रयाग राज में उमेश पाल की हत्या की गई थी। आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्ट वांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई थी। सुरक्षा एजेंसियों को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों के बांग्लादेश भागने की सूचना मिली है। जिसके बाद अब आरोपियों की धरपकड़ में लगी टीम ने खाड़ी देश से आने वाले फोन कॉल पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

इसे भी देखें

योगी सरकार 2.0 का एक साल हुआ पूरा

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार 2.0 को 25 मार्च को एक साल पूरे हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *