Breaking News

‘राइट टू हेल्थ’ बिल के खिलाफ डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी

राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टर्स का प्रदर्शन अभी भी जारी है। आज एसएमएस के जनरल बॉडी मीटिंग में डॉक्टर्स की मीटिंग हुई। इसके बाद जयपुर में चिकित्सक संगठन ने जवाहर सर्किल तक कार रैली निकाली। 3 बजे के करीब डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुंचा। जहाँ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू हुई। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव टी रविकांत और जयपुर कलेक्टर मौजूद हैं। डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल की ओर से अपनी मांग को मुख्य सचिव के सामने रखा गया है।

इससे पहले शनिवार को राइट टू हेल्थ के विरोध में चल रही डॉक्टर हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्ली दौरा बीच में छोड़कर जयपुर पहुंचे थे। जयपुर पहुंचते ही सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा सहित वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि, राइट टू हेल्थ में डॉक्टरों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। डॉक्टरों की मांगों को राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है। आपको ये भी बता दें कि राजस्थान सरकार राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे प्राइवेट डॉक्टरों और हॉस्पिटल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सरकार ने प्रदेशभर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स की डिटेल के साथ सूची मांगी है। इसके लिए सभी सीएमएचओ को लेटर जारी हो चुका है।

इसे भी देखें

अप्रैल से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

राजस्थान की जनता के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *