Breaking News
employee benefits. Chart with keywords and icons

गहलोत सरकार ने बढाया महंगाई भत्ता

राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है। अब कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। वित्त विभाग की ओर से डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए का फायदा होगा। बढ़ा हुआ ये डीए 1 जनवरी से मिलेगा। जनवरी से मार्च तक के तीन महीने का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा होगा। बता दें कि हर छह महीने बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ाया जाता है। केंद्र सरकार के डीए बढ़ाते ही राज्य सरकार भी डीए बढ़ाती रही है।

सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि, केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा। कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।

इससे पहले 30 अक्टूबर को भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी। राजस्थान में पिछले बजट से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई थी। कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर सरकार तत्काल फैसले कर रही है। ओल्ड पेंशन स्कीम कई राज्यों में मुद्दा बन चुकी है। सीएम अशोक गहलोत कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कर्मचारियों से जुड़े मामलों में तुरंत फैसले किए जाएंगे। कर्मचारियों के डीए बढाने के केंद्र के फैसले के बाद राज्य भी उसी दिन या अगले दिन आदेश जारी करते रहे हैं।

इसे भी देखें

अप्रैल से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

राजस्थान की जनता के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *