राजस्थान की जनता के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्पेशल डिजाइन में तैयार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस 24 मार्च को जयपुर पहुंचेगी। ट्रायल रन के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में आम जनता के लिए सुविधा शुरू की जाएगी।
इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन के चलने से दिल्ली तक का सफर आसान होगा। वंदे भारत सिर्फ 1:45 घंटे में यात्रीयों को दिल्ली पहुंचाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जयपुर और दिल्ली रूट पर डबल डेकर ट्रेन चलती है। ऐसे में यहां इलेक्ट्रिसिटी वायर की हाइट थोड़ी ज्यादा है। इस वजह से जयपुर दिल्ली रूट के लिए वंदे भारत ट्रेन को री डिजाइन किया गया है। राजस्थान के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए चेन्नई भेजा है। वह जल्द ही ट्रेनिंग पूरी कर जयपुर आएंगे।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने राजस्थान को बहुत सारे नए प्रोजेक्ट दिए हैं। प्रदेश के 82 रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन किया जा रहा है। इन्हें अगले कुछ वक्त में वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सफर के दौरान अचानक यात्री डिब्बे में पहुंच गए। यहाँ उन्होंने आम यात्रियों से उनकी समस्याएं पूछी। ट्रेन में मिल रहे खाने और टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं पर सवाल किया। यात्रियों ने सबकुछ ठीक होने की जानकारी दी। उधर, रेलवे स्टेशन पर बीजेपी नेताओं और रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।