पिछले दो सप्ताह से राजस्थान में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। बता दें कि शुक्रवार देर शाम राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कई जगह आंधी चली और ओले गिरे। पर आज से यह बारिश और ओलावृष्टि थम जाएगी। एक सप्ताह तक मौसम भी साफ रहेगा। इसके साथ ही दिन में तेज़ धूप भी निकलेगी। एक्सपर्टस का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में सिस्टम आने के बाद मौसम फिर से बदल सकता है।
अलवर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में कई जगहों पर जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़ में तो कई जगह 40KM स्पीड से तेज हवाएं भी चलीं। इस कारण यहां कई जगह फसलों को भारी नुकसान हुआ। झुंझुनूं के बुहाना, गंगानगर के हिंदूमलकोट समेत कई जगहों पर एक इंच से ज्यादा बरसात हुई। ओलावृष्टि होने से खाली जमीन पर सफेद ओलों की चादर बिछ गई।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में आज से मौसम शुष्क होने लगेगा। अगले 7 दिन तक बारिश-ओलावृष्टि नहीं होगी। 31 मार्च तक प्रदेश में आसमान साफ रहने के साथ धूप निकलेगी और तापमान भी बढ़ेगा।