पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के विधायक और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंध गए हैं। हरजोत सिंह बैंस की शादी गुरुग्राम निवासी राकेश यादव की बेटी ज्योति यादव के साथ हुई है। बता दें कि ज्योति यादव आईपीएस ऑफिसर हैं। दोनों की शादी में आप के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह शादी में नहीं पहुंच पाए।
आपको बता दें कि बीते दिनों ही पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सगाई आईपीएस ज्योति यादव के साथ होने की बात सामने आई थी। दोनों की एक साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गई थी। आईपीएस ज्योति यादव वर्तमान में मानसा जिले में तैनात है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की थी। इसके बाद संगरूर से आप के विधायक नरिंदर कौर भराज ने पार्टी वर्कर मनदीप सिंह से शादी की।