Breaking News

5वें दिन भी लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

लोकसभा में 5वें दिन भी कार्यवाही शुरू होने के 20 मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई। नारेबाजी के चलते अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा को सोमवार तक स्थगित कर दिया। बता दें कि कांग्रेस के सांसदों ने ‘राहुल गांधी को बोलने दो’ के नारे लगाए। उधर BJP पिछले 4 दिन से राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर माफी की मांग पर कर रही है। सदन के स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों समेत 16 विपक्षी दलों ने सोनिया, राहुल और खड़गे के साथ मिल महात्मा गांधी की मूर्ति के पास अडाणी मामले का विरोध किया।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया। सांसद शशि थरूर ने कहा कि, राहुल गांधी ने कभी भी लोकतंत्र को बचाने के लिए विदेशी ताकतों के देश में आने की मांग नहीं की।

बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर सदन में भाषण के लिए वक्त मांगा था। उधर, भाजपा सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।

लंदन में दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरे भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं निकाली। सब कुछ यहां-वहां से जुटाया था। यह पूरा मामला डिस्ट्रैक्ट करने का है। दरअसल, प्रधानमंत्री अडाणी के मुद्दे से डरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि लंदन में दिए गए भाषण के मुद्दे पर संसद में विस्तार से जवाब दूंगा। मैं सांसद हूं और संसद मेरा मंच है। राहुल ने कहा कि अडाणी को श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में ठेके मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच क्या बात हुई पीएम जी उसके जवाब नहीं दे पाए।

इसे भी देखें

देशभर में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ कांग्रेस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *