Breaking News
New Delhi: Congress leader Rahul Gandhi addresses a press conference at the AICC headquarters, in New Delhi, Saturday, March 25, 2023. Senior leaders Bhupesh Baghel, Ashok Gehlot and KC Venugopal are also seen. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI03_25_2023_000113B)

देशभर में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ कांग्रेस की ओर से देशभर में संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है। पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता सभी राज्यों में जिला और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में हैं। और वहाँ स्थित राजघाट पर सत्याग्रह में मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस को राजघाट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू की है, लेकिन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में पहुंच रहे हैं।

बता दें कि संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी बायो को भी बदल दिया है। उन्होंने अपनी बायो में Dis’Qualified MP लिखा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं। ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें एक कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया गया है। हमारा मानना है कि इसे उलटने के लिए अपील ही सही रास्ता है। एक वकील के तौर पर मैं साफ तौर पर दिखा सकता हूं कि फैसले में कई खामियां हैं।

आपको बता दें कि राहुल की संसद सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई थी। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी थी, साथ ही लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल गाँधी का नाम हटा दिया गया है।

इसे भी देखें

प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा

प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। इस साल का ये प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *