मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सुक्खू पहली बार अपने कॉलेज पहुंचे। शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में पहुंचते ही मुख्यमंत्री की सभी यादें ताजा हो गई। 1984 में इसी कॉलेज से सुक्खू ने छात्र राजनीति की थी। उन्होंने अपना पहला प्रेसिडेंट का चुनाव नरेश चौहान के खिलाफ लड़ा था और जीता भी था। 17 साल की उम्र में CM सुक्खू इसी कॉलेज में क्लास रिप्रेजेंटेटिव भी रहे। बता दें कि कॉलेज के एनुअल डे पर CM ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में शिरकत की है। वहीं उन्होंने कॉलेज के 612 स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने कॉलेज को 5 करोड़ की सौगात दी है। यह राशि स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, बिल्डिंग की मरम्मत और पार्किंग पर खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने एजुकेशन डायरेक्टर से कहा कि जब इसकी रिपोर्ट तैयार होगी काम तभी से शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री ने कॉलेज के स्टूडेंट्स से कहा कि उन्होंने भी कॉलेज में 4 बार चुनाव लड़ा। इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ मिला। कई गलतियां भी की लेकिन कभी हार नहीं मानी। मुख्यमंत्री ने मोटिवेट करते हुए कहा कि अतीत के पन्नों को हमेशा याद रखे और वर्तमान की चुनौतियों को स्वीकार करें। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सीबी मेहता ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बड़े गौरव की बात है कि यहां से पढ़कर निकले स्टूडेंट प्रदेश को संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हजारों छात्र प्रेरणा लेंगे।