शिमला के संजौली में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई है। ये बिल्डिंग संजौली बाइपास के पास बनी है। इस बिल्डिंग से जब लोगों ने धुआं उठता देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल की। मालरोड और छोटा शिमला से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया गया। आग फैलने से आसपास की बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ सकती थी।
फायर ऑफिसर मंसाराम का कहना है कि 2 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही दो गाड़ियां घटना स्थल पर भेजी गईं। छोटा शिमला और मालरोड दोनों फायर स्टेशन से 10 जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। मौसम खराब होने की वजह से ज्यादातर लोग बिल्डिंग में ही थे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि भले ही आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन जवान अपने सामान के साथ अभी भी वहीं हैं। बिल्डिंग का पूरा निरीक्षण किया जा रहा है। खतरा पूरी तरह से अभी टला नहीं है। टीम के पहुंचते ही बिजली सप्लाई को तुरंत काट दिया गया था, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि मौके पर जानकारी मिलने से बड़ा खतरा टल गया।