Breaking News

डांस ग्रुप क्विकस्टाइल के साथ नज़र आए सुनील शेट्टी

अदाकार सुनील शेट्टी की फिल्म ‘हंटर’ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘हंटर’ का प्रमोशन करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि सुनील शेट्टी की थ्रिलर फिल्म ‘हंटर’ अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए सुनील शेट्टी ने नोर्वेइगन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ को-लैब किया। उन्होंने लिखा कि क्विकस्टाइल ने #हंटर एसीपी विक्रम के साथ हंट ज्वाइन कर लिया है। रोकना है तो ठोकना पड़ेगा!

आपको बता दें कि ‘हंटर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें सुनील शेट्टी लीड एक्टर के तौर पर एसीपी विक्रम सिन्हा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ ईशा देओल, बरखा बिष्ट, टीना सिंह, राहुल देव, मिहिर आहूजा, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी नजर आएंगे।

फिल्म के बारे में सुनील शैट्टी ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है कि कल ही तो हम शूटिंग कर रहे थे और आज हमने ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया। इन लोगों के साथ सेट पर काम करके बहुत मजा आया। मेरा करैक्टर काफी इंट्रेस्टिंग है और उसकी ट्रेट ऐसी है कि उसे देखकर लोग मेरे करैक्टर को और भी ज्यादा देखना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है की ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आएगी। दूसरी ओर ‘साडी गली’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘काला चश्मा’ जैसे बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म करने के बाद डांस ग्रुप ‘क्विकस्टाइल’ काफी पॉपुलर हो गया। मीडिया से बात करते हुए ग्रुप ने बॉलीवुड गानों को बेहद मजेदार बताया।

इसे भी देखें

एक बार फिर सुर्खियों में स्वरा भास्कर

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आज उनके चर्चा में आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *