Breaking News

एक बार फिर सुर्खियों में स्वरा भास्कर

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आज उनके चर्चा में आने की वजह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होना है। दरअसल, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। ट्विटर पर किया गया उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

अपनी बातों को मुखरता से रखने वालीं स्वरा भास्कर ने हाल ही में राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए उनका समर्थन किया और विपक्षी दलों की क्लास लगाई है। स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एएनआई के ट्वीट को साझा करते हुए रिएक्शन दिया। अभिनेत्री लिखती हैं, ‘वो तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता और कद पर लगाम कसने के लिए कानून का दुरुपयोग किया गया है। साल 2024 में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव न लड़ सकें, इसलिए यह रणनीति बनाई गई है। लेकिन मेरा मानना यह है कि इससे राहुल गांधी का कद और भी बढ़ेगा।’

आपको बता दें, आज सूरत कोर्ट ने मानाहानि केस में राहुल गांधी को दोषी करार किया है। इस मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी के लिए दो साल की सजा का एलान किया है। लोकसभा सचिवालय ने जनप्रतिनिधि काननू की धारा आठ के आधार पर संसद से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया। गौरतलब है, राहुल से पहले सोनिया गांधी और इंदरा गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी का पक्ष लिया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को साथ देखा जा चुका है। जहां स्वरा, राहुल का साथ देने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पहुंची थीं, वहीं पिछले दिनों कांग्रेस नेता भी अभिनेत्री की शादी में पहुंचे थे।

इसे भी देखें

नवाजुद्दीन ने एक्स वाइफ और भाई के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का केस

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ मानहानि का केस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *