Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा

प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। इस साल का ये प्रधानमंत्री मोदी का 7वां दौरा है। उन्होंने दावणगेरे में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो किया। और फिर जनसभा को संबोधित किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो के फेस-2 की 13.71 कि.मी. लंबी लाइन का उद्घाटन किया। उन्होंनें व्हाइटफील्ड से कृष्णराजपुरा तक की मेट्रो में सफर भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई लोगों से बातचीत भी की। बता दें कि इस मेट्रो लाइन को 4,250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का भी उद्घाटन किया। इस इंस्टीट्यूट में इलाज और मेडिकल की पढ़ाई फ्री में होगी।

आपको बता दें कि भाजपा इस बार कर्नाटक में 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चुनावी रणनीति बना रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 104 सीटें जरूर जीती थीं, लेकिन 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में 113 के बहुमत आंकड़े से 9 सीटें कम रह गई थीं।

इसे भी देखें

देशभर में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ कांग्रेस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *