Breaking News

कानपुर कोर्ट में सपा के विधायक इरफान सोलंकी की पेशी

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की आज कानपुर कोर्ट में पेशी थी। कड़ी सुरक्षा के बीच इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया। आरोप तय होने के बाद यह पहली सुनवाई है। इरफान के अलावा रिजवान, मोहम्मद शरीफ शौकत अली और इसराइल आटे वाला को कानपुर जेल से कोर्ट लाया गया। पेशी पर आते वक्त उन्होंने मीडिया से बात की। कहा,” जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से जर्रा जर्रा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से।”

इरफान का काफिला कानपुर कचहरी के पास जाम में थोड़ी देर के लिए फंसा रहा। वकीलों के प्रदर्शन और सपा विधायक की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। कोर्ट के मेन गेट पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात है। विधायक की एमपी-एसऐलए की लोअर और सीनियर दोनों कोर्ट में पेशी होनी है। गैंगस्टर को छोड़कर अन्य मामलों में सुनवाई आज होगी।

बता दें कि विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी की रंगदारी के मामले में जिला जज की कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज हो गई है। ADGC रविंद्र अवस्थी ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा वादी अकील अहमद से रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में इरफान, भाई रिजवान समेत अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। बता दें कि वादी मुकदमा के अनुसार, डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा के प्लॉट पर विधायक और उनके गुर्गों द्वारा आगजनी और इसके साथ ही कंघी माहौल निवासी नसीम आरिफ की जमीन पर कब्जा हो गया था।

इन दोनों ही मामलों की पैरवी अकील अहमद के द्वारा की जा रही थी। इस पर विधायक और उनके भाई रिजवान के साथ साथ पार्षद मुर्सलीन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

इसे भी देखें

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए नहीं देना होगा शुल्क

बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क नहीं देना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *