Breaking News

लाइव शो में सिंगर बेनी दयाल से टकराया ड्रोन

लाइव शो के दौरान बालीवुड सिंगर बेनी दयाल के साथ दुर्घटना हुई है। दरअसल सिंगर बेनी दयाल चेन्नई के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कॉन्सर्ट कर रहे थे। तभी उनके सिर पर एक ड्रोन जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि बेनी माइक छोड़कर स्टेज पर बैठ गए। उनके सिर और उंगलियों पर हल्की चोट आई है। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है।

बेनी को चोट लगने के बाद उन्हें ऑर्गनाइजर्स की टीम ने चारों ओर से घेर लिया। शो खत्म होने के बाद बेनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। उस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘कोई भी आर्टिस्ट जो लाइव शो में परफॉर्म करता है, उसे इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उसके आस-पास ड्रोन तो नहीं उड़ रहा। हम सब स्टेज पर गाने गाते हैं। हम कोई प्रभास, सलमान या अजय नहीं हैं और न ही यहां कोई एक्शन फिल्म चल रही है। आपको ये सब स्टंट नहीं करना चाहिए। ड्रोन को कलाकारों के करीब लाकर उन्हें चोट नहीं पहुंचानी चाहिए।

सिंगर ने ऐसे इवेंट ऑर्गनाइजर्स को सलाह दी है कि वो ऐसे शो में केवल सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर्स को ही कॉन्ट्रैक्ट दें। क्योंकि ऐसी दुर्घटनाएं खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। इतना ही नहीं, बेनी ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे शोज़ में जाए तो ड्रोन से दूरी बनाए। बेनी ने तुरंत हेल्प देने के लिए ऑर्गनाइजर्स का शुक्रिया अदा भी किया है।

बेनी दयाल ने अपने सिंगिंग करियर में कुछ बहुत पॉपुलर गाने रिकॉर्ड किए हैं। इसमें जवानी है दीवानी का गाना बदतमीज दिल काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा उन्होंने जय जय शिव शंकर, लत लग गई, बैंग-बैंग और उड़े दिल बेफिक्रे जैसे कई बड़े चार्टबस्टर्स को अपनी आवाज दी है। उन्हें फिल्म गजनी के गाने ‘कैसे मुझे तुम’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है। बेनी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और मराठी भाषाओं में भी कई गाने गाए हैं।

इसे भी देखें

फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल

खबर सामने आई है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अक्षय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *