अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ आज सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है। ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है। आप को बता दें कि लगातार चार सुपरफ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की नज़र इस फिल्म पर टिकी हुई है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद अक्षय की चार मेगा बजट फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं थी। अगर बात ‘अतरंगी रे’ और ‘कठपुतली’ की करें तो इन दोनों को सीधे ओटीटी प्लेटफारम पर रिलीज करना पड़ा था।
अक्षय कुमार अक्सर इस बात को कहते आते हैं कि अपनी फ्लॉप फिल्मों के जिम्मेदार वह खुद हैं और फिल्मों के चुनाव को लेकर उन्हें अपना नज़रिया बदलना पड़ेगा। लेकिन, ‘सेल्फी’ देखकर लगता है कि वह अपनी ही बात पर भी गौर रहीं करते।
अब बात करते हैं फिल्म ‘सेल्फी’ कि जिसके निर्माता करण जौहर हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसका परिवहन विभाग के एक अधिकारी से पंगा हो जाता है। कभी इस अधिकारी को एक सेल्फी के लिए न मिल पाने वाले इस सुपरस्टार को हालात से मजबूर होकर इसी अधिकारी के दफ्तर आना पड़ता।
फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा, डायना पेंटी, अभिमन्यु सिंह, महेश ठाकुर जैसे कलाकारों का अभिनय सामान्य रहा। नगर सेविका की छोटी सी भूमिका में मेघना मालिक ने जरूर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।