दिल्ली शराब नीति केस में रविवार को दिल्ली के डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की गई थी। और आज सी बी आई मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी।
आप को बता दें कि जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सी बी आई जांच की मांग की। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ई डी और सी बी आई ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की। इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं।
सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें एक केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, वो अभी भी जेल में हैं।
उधर दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, “सिसोदिया के खिलाफ सी बी आई के पास सबूत नहीं थे। कई अफसर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ थे। सिसोदिया को राजनीतिक दबाव में गिरफ्तार किया गया है।”
वहीं शिवसेना लीडर संजय राउत का कहना है कि, “सिसोदिया पर हुई कार्रवाई बताती है कि केंद्र सरकार विपक्ष का मुंह बंद कराना चाहती है। हम सिसोदिया जी के साथ हैं।