प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के पांचवें दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कर्नाटक में कमल के आकार के टर्मिनल वाले शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। और साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
नए शिवमोग्गा हवाई अड्डे को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसका यात्री टर्मिनल भवन कमल के आकार का है और इसमें प्रति घंटे 300 यात्री बैठ सकते हैं। यह आयोजन कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर हुआ।
पीएम मोदी ने आज अपनी यात्रा के दौरान दो रेलवे परियोजनाओं, शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी। शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इससे बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं, शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इससे शिवमोग्गा से नई ट्रेनें शुरू करने में मदद मिलेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी के शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के फैसले का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक दिन कहा। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हमें उम्मीद नहीं थी कि मोदी कर्नाटक को इतना महत्व देंगे। यह पूरे राज्य के लिए मददगार होगा। जो भी कर्नाटक में निवेश करना चाहता है, उसके लिए यह मददगार होगा।