प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पिछले दो महीने में पी एम का ये कर्नाटक में छठा दौरा है। प्रधानमंत्री इस दौरान कांग्रेस- जनता दल (सेक्युलर) के गढ़ मंड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। और रोड शो भी करेंगे।
वह श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को देश को समर्पित करेंगे। इस रेलवे प्लेटफॉर्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी होसापेट रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन करेंगे। ये एक्सप्रेसवे 8480 करोड़ रुपए की लागत से बना है ओर 118 किलोमीटर लंबा है। इससे बेंगलुरु और मैसूर शहरों में ट्रैवल टाइम घटकर आधा हो जाएगा।
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड से शुरू होकर मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होगा। इसके ज्यादातर हिस्से वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे का शिलान्यास करेंगे। 92 किलोमीटर का यह हाईवे 4,130 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इसके अलावा अभी सफर में लगने वाला 5 घंटे का समय भी घटकर आधा हो जाएगा।
मांड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए धारवाड़ जाएंगे, जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। प्रधान मंत्री द्वारा संस्थान की आधारशिला फरवरी 2019 में रखी गई थी।