Breaking News

पहुंची अमृतसर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब के दौरे पर हैं। वह अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकलने के बाद राष्ट्रपति का काफिला श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा। सांसद गुरजीत औजला भी उनके साथ दिखाई दिये। परिक्रमा के दौरान SGPC के सदस्यों ने श्री हरिमंदिर साहिब के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद वह सीधा जलियांवाला बाग पहुंचेंगी, जहां वो शहीदों को नमन करेंगी। आप को बता दें कि पद संभालने के बाद यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला पंजाब दौरा है।

सुरक्षा के मद्देनज़र अमृतसर शहर को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। अमृतसर में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति श्री हरिमंदिर साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ के दर्शन करेंगी। जिसके चलते 1 से 4 बजे तक पूरे शहर की ट्रैफिक पर असर रहने वाला है। अजनाला से शहर की तरफ आने वाली ट्रैफिक को राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर से आने वाली ट्रैफिक को गोल्डन गेट से वल्ला-वेरका बाइपास की तरफ, जिला तरनतारन से आने वाली ट्रैफिक को पुल कोट मित सिंह से तारावाले पुल की तरफ, गेट हकीमा-झबाल रोड की साइड से आने वाली ट्रैफिक को चौक खजाना-लोहगढ़ से, घी मंडी चौक की ट्रैफिक को सुल्तानविंड चौक से समय पर डायवर्ट किया जाएगा। हैवी व्हीकल के शहर में आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

अमृतसर के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस परमिंदर सिंह भंडाल ने आम लोगों से राष्ट्रपति के आने पर प्रशासन का करने की अपील की है। समस्या को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट होगी। राजासांसी स्टॉपेज, मीरांकोट चौक, गुमटाला बाइपास, मोड़ रणजीत एवेन्यू, दोआबा चौक, अशोक चौक, भंडारी पुल हलगेट, खजाना-लोहगढ़ गेट, सुल्तानविंड रोड, रेलवे स्टेशनल, माहल बाइपास, पुल कोट मीत सिंह चौक, रेलव और गोल्डन गेट से ट्रैफिक डायवर्ट की जाएगी।

इसे भी देखें

गैंगस्टर अतीक अहमद को उत्तरप्रदेश लाने की तैयारी

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *