Breaking News

एक बार फिर साथ नज़र आ सकते हैं कार्तिक-सारा

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो मेकर्स कई दिनों से फिल्म की एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। ओर अब उनकी ये तलाश पूरी होती दिखाई दे रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक साथ नज़र आ सकते हैं।

‘आशिकी 3’ के मेकर्स कार्तिक के अपोजिट सारा को कास्ट करना चाहते हैं इसलिए सारा से बातचीत भी की जा रही है। अगर सारा और कार्तिक स्क्रीन शेयर करते हैं तो ये दोनों के फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है।

अगर सारा इस ऑफर को एक्सेप्ट करती हैं, तो ये कार्तिक और सारा की एक साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों इम्तियाज अली की 2020 में आई फिल्म ‘लव आज कल 2’ में नजर आए थे।

कार्तिक को हाल ही में रोहित धवन अभिनीत फिल्म ‘शहजादा’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इसके अलावा कार्तिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ में नज़र आएंगे। वहीं सारा पहले लक्ष्मण उटेकर की फिल्म अनटाइटल्ड में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे। उसके बाद वो ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नज़र आएंगी।

इसे भी देखें

फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल

खबर सामने आई है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अक्षय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *