राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा के पहले ही दिन जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया है। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर हल कर रहा था। पुलिस ने 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है और इनसे मिले हुए प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि ये आज के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं।
वहीं, कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं हुई है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है कि राजस्थान में 48,000 पदों पर शिक्षकों को भर्ती किया जाना था। पांच दिन चलने वाले इस परीक्षा में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं।
परीक्षा आयोजित कर रहे बोर्ड की ओर से इन जिलों में नेट बंदी की कोशिश भी की गई थी, लेकिन केवल भरतपुर में इंटरनेट बैन किया गया। इसी तरह कोटा में भी नेट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान में 48 हजार पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों में फ्री सफर की राहत दी है।