Breaking News

चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा

शुक्रवार रात मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई जिसमें 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया था जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आप को बता दें कि ये हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। टायर फटने के बाद बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सी एम शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। सी एम शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए। सीधी के ए एस पी अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थी। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थी, ओर यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज रात में ही घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया।

इसे भी देखें

चुनावों के मद्देनज़र भोपाल पहुँचे आप सुप्रीमो

मध्यप्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के मद्देनज़र आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *