मध्यप्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बेची और खरीदी जाती हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त की है। यदि मध्यप्रदेश के लोग ‘आप’ को एक मौका दें तो यहां भी उनकी सरकार सब मुफ्त कर देगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भोपाल पहुँचे। उन्होंने भी सभा को संबोधित किया और पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए बोले कि ‘बड़े साहब’ कहते हैं कि मैं रेल के डिब्बों के चाय बेचता था। पर अब तो ‘बड़े साहब’ ने रेल ही बेच दी। ‘बड़े साहब’ ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर चल रही है। मान ने कांग्रेस पार्टी के बारे में भी कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है। मान ने कहा कि नीयत साफ हो, तो सब हो सकता है। पंजाब में आप की सरकार ने यह कर दिखाया है।
बता दें कि आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश चुनाव प्रभारी करीब एक महीने से मध्यप्रदेश में ही हैं। वह अलग-अलग शहरों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुके हैं। आप नेताओं का दावा है कि कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस और दूसरे कई दलों के नेता और पदाधिकारी पार्टी जॉइन करेंगे।
आप को बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले साल हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली नगर निगम में रानी अग्रवाल को मेयर बनाने में कामयाबी भी हासिल की। पंचायत चुनावों में 10 जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद पंचायत सदस्य और 118 सरपंच चुनाव जीते थे।