भारत को ऑस्कर सेरेमनी में दो अवॉर्ड मिलने की खुशी राज्यसभा तक जा पहुंची। दरअसल भारत को द एलिफेंट व्हीस्पर के अलावा फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड मिला था। बता दें कि RRR के राइटर के विजयेन्द्र कुमार राज्यसभा के सदस्य भी हैं। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर चर्चा की बात कही। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर सांसद जया बच्चन ने भारतीय फिल्म जगत की जमकर तारीफ की। खड़गे ने तो प्रधानमंत्री मोदी पर ही तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि, ‘उम्मीद है कि मोदी सरकार इन पुरस्कारों का श्रेय नहीं लेगी।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो ये भी कह दिया कि मेरा रूलिंग पार्टी से आग्रह है कि इसका क्रेडिट ना ले कि हमने इसे डायरेक्ट किया है या हमने इसे लिखा है। ये बोलते हुए खड़गे जोर-जोर से हंसने लगे। उनकी बात सुनकर सत्ता पक्ष में बैठे पीयूष गोयल, एस जयशंकर ने भी जमकर ठहाके लगाये।
वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने खड़गे के इस बयान पर नाराजगी जताई। जया ने कहा कि हमें खुशी है कि ऑस्कर से हमें पहली बार दो अवॉर्ड मिले। ये मैटर नहीं करता है कि वे ईस्ट, साउथ, वेस्ट या नॉर्थ के हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि हमारे फिल्म जगत ने कई बार देश का नेतृत्व किया है।
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ऑस्कर जीतने पर खुशी जताई है। धनखड़ ने इसी बहाने अपनी पुरानी कहानी सुनाते हुए कहा कि, अगर मैं वकील ना बनता, तो मैं फिल्मों में होता।