Breaking News

सर्जरी के बाद सुष्मिता सेन ने दिया हेल्थ अपडेट

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। पिछले दिनों हुई हार्ट सर्जरी से वह तेजी से रिकवर कर रही हैं। ये जानकारी  हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में दी। फैन्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वह खुद को पॉजिटिव रख रही हैं और सभी परिवार के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने अपने फैन्स, सपोर्टर्स और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए अपने हेल्थ का अपडेट भी दिया।

ज्यादातर लाइव सेशन में सुष्मिता सेन ने अपने परिवार के सदस्यों, डॉक्टर्स और उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके साथ हर दम खड़े रहे। इसके बाद सुष्मिता सेन ने बताया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या?  सुष्मिता सेन ने बताया कि, वो काफी बड़े हार्ट अटैक से सर्वाइव कर पाई हैं। बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था। मेन आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज निकली। इसके अलावा सुष्मिता सेन ने नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी जिंदगी बचाई।

उन्होंने कहा कि मैं चीजों को अब एक अलग नजरिए से देख रही हूं। उनके मन में किसी भी तरह का कोई डर नहीं है। उन्होंने अपने फैन्स और वेल विशर्स का धन्यवाद किया। इस दौरान वह इमोशनल होती दिखाई दी। सुष्मिता सेन ने जिम और वर्कआउट का भी जिक्र किया। उन्होंने फैंस को बताया की उन्हें वर्कआउट करने का फायदा हुआ है क्योंकि उनके हार्ट में 95 % ब्लॉकेज हो गया था। मगर जिम, वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से उन्हें रिकवर होने में मदद मिली है। एक्टर्स कहती है कि आजकल बहुत सारे यंग लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है। मैं तो उन सभी से कहना चाहती हूं कि सब अपना ख्याल रखें खुद को मॉनिटर करते रहें।

 

इसे भी देखें

फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल

खबर सामने आई है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अक्षय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *