Breaking News

आलिया भट्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं। फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली आलिया के फैनस दुनियाभर में हैं। आप को ये बता दें कि बॉलीवुड में अपना दमदार अभिनय दिखा जगह बनाने वाली आलिया अब हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।

उससे पहले अभिनेत्री के लिए एक ओर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में आलिया ने वैरायटी में अपनी जगह बना ली है। वो साल 2023 की वैराइटी की सबसे प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं की सूची में शामिल हुई हैं। प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय महिलाओं की सूची में आलिया का नाम आने के बाद उनकी और उनके फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। इस सूची में ऐसी कई हस्तियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के मनोरंजन में अपना योगदान दिया है।

आप को बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी। और आलिया भट्ट को यह सम्मान इन फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ही दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यमस दी है। आलिया के अलावा इस लिस्ट में मिल्ली एल्कॉक, एमिली केरी, ओलिविया कुक, एम्मा डी’आर्सी, सोनोया मिजुनो और स्पेनिश सिंगर रोजालिया का भी नाम भी शामिल है।

इस दौरान आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र के बारे में कहा कि, एक ऐसी फिल्म हमेशा होती है जो भाषा से बढ़कर लोगों के दिलों में छाप छोड़ देती है। फिलहाल अभिनेत्री करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इसे भी देखें

फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल

खबर सामने आई है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अक्षय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *