Breaking News

जब मंदिर में पढ़ा गया निकाह

शिमला में रामपुर के सत्यनारायण मंदिर में निकाह पढ़ा गया है। एक ऐसे मंदिर में निकाह पढ़ा गया है जिसे विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित किया जाता है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने ही लड़की के माता-पिता की मांग पर उन्हें मंदिर के हॉल में निकाह कराने की स्वीकृति प्रदान की। मंदिर परिसर में बने हॉल में ही मौलवी, वकील और दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। यहीं पर मौलवी ने दोनों का निकाह पढ़वाया और वकील की देखरेख में सभी रस्में पूरी की गई।

इस निकाह के संपन्न होने से जहां मुस्लिम समाज काफी खुश है, वहीं हिंदू समाज ने भी इसे सकारात्मक तरीके से लिया है। इस निकाह की खास बात ये है कि पूरी रस्में मंदिर परिसर में मौलवी द्वारा पूरी की गई हैं। निकाह पूरा होने के बाद वर और वधु के परिजनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर निकाह संपन्न होने की बधाई दी। बाद में मंदिर परिसर में शाकाहारी भोज का आयोजन भी किया गया।

आप को बता दें कि सत्यनारायण मंदिर में मुस्लिम जोड़े का निकाह 3 मार्च को पढ़ा गया था। इसमें ना केवल लड़का-लड़की के परिजन शामिल हुए, बल्कि इलाके के हिंदू लोगों ने भी जोड़े को आशीर्वाद दिया। मंदिर में हुए इस निकाह की चर्चा पूरे सूबे में है। परिवार की ओर से निकाह के बाकायदा कार्ड छपवाए गए थे, जिसमें मंदिर में निकाह किए जाने का जिक्र भी किया गया था।

मंदिर न्यास के महासचिव विनय शर्मा बताते हैं कि सत्य नारायण मंदिर परिसर में अक्सर ही शादियां की जाती हैं। शादी के आयोजकों को नियमानुसार अनुमति दी जाती है ताकि मंदिर की गरिमा बनी रह सके। विनय शर्मा ने बताया कि यह निकाह हिंदू-मुस्लिम रिश्ते को मजबूत करने का एक बड़ा उदाहरण है। ऐसा पहली बार हुआ है कि मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय से संबंधित शादी हुई हो।

इसे भी देखें

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ. ज्योति प्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *