Breaking News

खुद को PMO का अफसर बताने वाला ठग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद को PMO का अफसर बताने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात का रहने वाला किरण भाई पटेल खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इस ठग ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ SUV की सुविधाएं भी ले रखी थीं। शक होने पर जब पुलिस ने जांच की तो वह फर्जी अफसर निकला। उसे 10 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था, पर इस बात को सीक्रेट रखा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को किरण भाई पटेल की गिरफ्तारी का खुलासा किया है।

ठग ने खुद को PhD होल्डर बताया है। हालांकि, पुलिस इस ठग की डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल पहली बार फरवरी में जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आया था। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने ट्विटर हैंडल के ज़रिए जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए। जिसमें CRPF के जवान भी नज़र आ रहे हैं।

रिपोर्टस की मानें तो किरण पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, ठग के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नज़र रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि किरण भाई पटेल पर IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी देखें

देशभर में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ कांग्रेस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *