अजमेर में अरावली बांद्रा-टर्मिनस श्रीगंगानगर-अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच का पहिया पटरी से उतर गया। हादसे होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।
अशोक चौहान, अजमेर रेलवे जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि गाड़ी नम्बर 14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच के कुछ पहिए खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही डीआरएम राजीव धनखड़, रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मण गौड़ मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली गई। सूचना मिलते ही मौके पर ट्रेन पहुंच गई और पटरी से उतरे डिब्बे के पहियों को चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पर पहिएवापस पटरी पर चढ़ा दिए गए। प्रॉपर चेकिंग के बाद ही ट्रेन को वापस रवाना किया जाएगा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मवेशी के चपेट में आने के कारण हादसा हुआ है। हालांकि हादसे को लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में करीब सवा घंटे का समय लगा।