पंजाब के जिले अमृतसर में चल रहे G20 सम्मिट का आज आखिरी दिन है। आज दोपहर तक डेलिगेट्स की मीटिंग चलेगी उसके बाद 20 देशों के सभी डेलिगेट्स श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। बता दें कि इसके बाद दोबारा 19 और 20 मार्च को अमृतसर में ही G20 सम्मेलन होना है। इस मीटिंग का विषय लेबर चुना गया है।
आखिरी दिन डेलिगेट्स ने एडडब्ल्यूजी बैठक में मिश्रित सीखने के अवसर सभी छात्रों के लिए सुलभ होने चाहिए विषय पर बातचीत की। अमृतसर में तीन दिवसीय G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक के तीसरे दिन ‘अनुसंधान और प्रचार को मजबूत करने’ पर विचार किया गया। वहीं कुछ डेलिगेट्स अमृतसर के स्कूलों का दौरा करने भी पहुंचे। सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन भारत सरकार संजय कुमार ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मॉल रोड का दौरा किया। लड़कियों ने गिधा शैली में एक G20 गीत के साथ उन्हें काफी प्रभावित किया।
बीती रात डेलिगेट्स के लिए सूफी नाइट का आयोजन भी किया गया। डिनर के साथ-साथ 20 देशों के डेलिगेट्स ने सूफी संगीत का आनंद उठाया। ढोल की थाप पर भांगड़ा भी हुआ तो सभी देशों के डेलिगेट्स ढोल की थाप के साथ नाचते हुए दिखे।
दोपहर बाद तकरीबन 2.30 बजे सभी डेलिगेट्स को गोल्डन टेंपल ले जाया जाएगा। जहां सभी डेलिगेट्स विश्व प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल के दर्शन करेंगे। उनके स्वागत के लिए खालसा कॉलेज से गोल्डन टेंपल तक सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। इतना ही नहीं, सड़कों से पार्किंग हटवा दी गई है। कुछ समय के 2 से 4 बजे तक गोल्डन टेंपल के कुछ रास्तों को बंद रखा जाएगा।