केंद्र सरकार ने पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है। केंद्र ने यह फैसला पंजाब में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन और 8 से 10 मार्च के बीच होला मोहल्ला को देखते हुए किया है। सीआरपीएफ-आरएएफ की 18 कंपनियां पंजाब के लिए रवाना कर दी गई हैं। करीब 1900 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी 6 मार्च से 16 मार्च तक पंजाब में तैनात रहेंगे। इसके बाद परिस्थितियों के मुताबिक इन कंपनियों पर फैसला लिया जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर सुरक्षा हालात पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, सरहद पार से ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी बढ़ रही है। इस मीटिंग में अमृतपाल सिंह और अन्य गर्म ख्यालियों की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने 23 फरवरी को अजनाला थाने पर गर्म ख्यालियों के हमले और बाद की स्थिति को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्री को जानकारी दी। मीटिंग के बाद सीएम ने ट्वीट किया, ‘कानून-व्यवस्था के मामले में केंद्र और पंजाब सरकार मिलकर काम करेंगे।’