राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा में भी नकल के आरोप लगे है। दरअसल, जयपुर के बरकत नगर स्थित नितिन गर्ल्स स्कूल में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। एग्जाम देने पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स का आरोप है कि पहली पारी के पेपर के दौरान स्टूडेंट्स मोबाइल फोन के साथ एग्जाम देते नज़र आए। इसका वहां मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने समझाकर मामला शांत करवाया।
नकल का आरोप लगाते स्टूडेंट ने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो सामने आते ही स्कूल मैनेजमेंट ने पेपर को रद्द करने की बात कहकर छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सुबह स्कूल प्रबंधन ने एक बार फिर छात्रों को पहली पारी का पेपर देने के लिए बुलाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पूछा क्या नए सिरे से पेपर लिया जाएगा। तब स्कूल मैनेजमेंट ने पुराने पेपर को ही फिर से लेने की बात कही। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों के विरोध को देख स्कूल मैनेजमेंट भी मौके से भाग गया। इसके कुछ देर बाद बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विरोध कर रहे स्टूडेंट्स को बाहर निकाला।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर में 3 से 6 मार्च तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए एलिजिबल होते हैं।