हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित 14 वर्षीय बच्चे की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होने पीड़ित बच्चे के उपचार के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित बच्चे के उपचार के लिए परिवार को हर संभव सहायता करने के निर्देश जारी किए।
दरअसल हमीरपुर जिले के बड़सर क्षेत्र के प्रेम लाल अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रेमलाल ने अपने बीमार बेटे का हाल बताया कि उनका बेटा अरुण मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित है, लेकिन वे इतने सक्षम नहीं हैं कि अपने बीमार बेटे का इलाज करवा सकें।
मुख्यमंत्री ने प्रेम लाल के दर्द को समझा और उनके बेटे के इलाज के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनके बच्चे के इलाज के लिए हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।