Breaking News

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरूआत गवर्नर के अभिभाषण के साथ हुई है। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने सरकार के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। लेकिन उससे पहले ही विपक्षी दलों ने पंजाब से संबंधित कई मुद्दों पर हंगामा शुरू कर दिया। और पंजाब कांग्रेस के विधायक वॉकआउट कर सदन से बाहर निकल गए। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अभिभाषण की शुरूआत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब वह जो भी जानकारी मांगेंगे, उन्हें मिलेगी। पंजाब से आज सिंगापुर ट्रेनिंग पर गए प्रिंसिपल के मामले पर भी सदन में हंगामा हो गया। पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के सभी 92 विधायक विधानसभा सदन में मौजूद हैं।

पंजाब की मान सरकार के इस बजट से स्पष्ट हो सकेगा कि इस वित्तीय वर्ष में किस-किस क्षेत्र के विकास पर जोर दिया जाएगा। जन कल्याण के लिए किस क्षेत्र के विकास व मजबूती के लिए राज्य सरकार द्वारा कितना फंड आरक्षित किया जाएगा। पंजाब समेत सभी विपक्षी दलों की नजर भी इस पर बनी रहेगी। हालांकि पंजाब में सरकार बनाने के बाद से आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देती रही है, लेकिन वर्तमान में पंजाब सरकार के समक्ष कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

इसे भी देखें

गैंगस्टर अतीक अहमद को उत्तरप्रदेश लाने की तैयारी

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *