उज्जैन के शासकीय विधि कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नकल रोकने पर पिटाई कर दी गई है। कॉलेज कैंपस में नकाबपोश हमलावरों ने प्रोफेसर को लात-घूंसों से पीटा। साथी प्रोफेसर और महिला प्राचार्य उन्हें बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गए जिसके बाद प्राचार्य की हमलावरों से झूमाझटकी हुई, तो बाद वे भाग निकले। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विधि कॉलेज में बुधवार को पेपर चल रहे थे इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने कुछ छात्रों को एग्जाम हॉल में मोबाइल ले जाने से मना किया। इससे छात्र नाराज़ हो गए और परीक्षा के बाद घर जाते समय प्रोफेसर पर हमला कर दिया। उनके साथी प्रोफेसर और प्राचार्य अरुणा सेठी ने बीचबचाव किया। ईश्वर नारायण शर्मा ने नागझिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने देर रात हमले के आरोपी सौरभ पिता सुधीर नागर निवासी ऋषिनगर और राहुल पिता भारत सिंह सोलंकी निवासी सुदर्शननगर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने ने बताया कि आरोपी गलतफहमी में मारपीट करना बता रहे हैं। हालांकि, घटना की वजह कॉलेज में घुसने से रोकना मालूम हो रही है। पकड़े गए आरोपियों के पंवासा और नानाखेड़ा थाने में एक-एक आपराधिक रिकॉर्ड है। ये प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में वसूली का काम करते हैं।