Breaking News

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी मना रहे 49 वाँ जन्मदिन

आज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का जन्मदिन है। वे 49 साल के हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर जब बॉलीवुड फिल्में खास रिस्पांड नहीं कर पा रही थीं, तब भी रोहित शेट्टी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। ‘सूर्यवंशी’, ‘सिम्बा’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्में बनाने वाले रोहित के पास रेडीमेड सक्सेस रेसिपी है।

बता दें कि 2003 से 2006 का टाइम एक डायरेक्टर के तौर पर रोहित शेट्टी के लिए सबसे बुरा समय रहा। इस दौरान रोहित ने गोलमाल की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया। काम पूरा हो जाने के बाद भी कोई एक्टर फिल्म में काम करने को तैयार नहीं था। किसी प्रोडक्शन हाउस ने भी रोहित का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। 2006 में गोलमाल रिलीज होने के बाद रोहित की किस्मत बदल गई। फिल्ममेकर नीरज वोरा ने रोहित को अफलातून नाम का प्ले सुनाया। इस प्ले को रोहित फिल्म में बदलना चाहते थे। उस दौरान धिलिन मेहता की श्री अष्टविनायक सिने विजन नाम की प्रोडक्शन कंपनी ने रोहित शेट्टी और इम्तियाज अली को साइन कर लिया।

गोलमाल फिल्म की रिलीज ने रोहित के नाम के साथ कॉमेडी फ्रैंचाइजी जोड़ दी। इस फिल्म में जो ह्यूमर इस्तेमाल किया गया था वो फैमिली ऑडियंस के साथ भी एंजॉय किया जा सकता था।

मनमोहन देसाई के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहले डायरेक्टर हैं जिनकी लगातार सात फिल्में हिट रहीं। इस वजह से रोहित को बॉक्स ऑफिस के प्रेसिडेंट भी कहा जाता है। डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने खालिद मुहम्मद डाक्यूमेंट्री में कहा था की रोहित शेट्टी का अपना फिल्म स्कूल है। उनकी तरह फिल्में कोई नहीं बना सकता।

रोहित ने अपना सक्सेस मंत्र शेयर करते हुए बताया – हम हॉलीवुड नहीं है। हम समझते हैं की मिडिल क्लास फैमिली फिल्में देखकर हंसना चाहती है। मेरे क्रिटिक्स बड़े कॉफीहाउस में जाते हैं, न्यूज द्केहते हैं और दुनिया से इंटरैक्ट करते हैं। लेकिन, ये मेरी ऑडियंस नहीं है। आप मुंबई से 100 किलोमीटर बाहर चले जाइए, दुनिया बदल जाएगी। वो मेरी ऑडियंस है। मेरे स्ट्रगल ने ही मुझे समझाया की आखिर मिडिल क्लास फैमिली फिल्मों में क्या देखना चाहती है।

इसे भी देखें

फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार चोटिल

खबर सामने आई है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अक्षय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *