हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नग्गर में बर्फीली वादियों में फिल्म सरजमीं की शूटिंग की जा रही है। नग्गर में पेट्रोल पंप के पास फिल्म के एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। कश्मीर पर आधारित इस फिल्म में आतंकवादियों से इब्राहिम अली खान की मुठभेड़ करते हुए सीन फिल्माए जा रहे थे। जूनियर आर्टिस्ट आंतकवादियों व इंडियन आर्मी की ड्रेस में नज़र आ रहे थे।
सूत्रों की मानें तो, हामटा पास में तैयार किया जा रहा सेट अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। इसी कारण शूटिंग शेड्यूल में थोड़ा चेंज करके नग्गर में बाद में फिल्माए जाने वाले सीन पहले फिल्माए गए हैं।
लोकल को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि नग्गर सहित जाणा में आतंकवादियों के सीन फिल्माए जाएंगे। यह फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
कुल्लू मनाली के बीचों बीच देवदार के वृक्षों से ढके सोमवन में फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सारी यूनिट्स डेरा डाल चुकी हैं। यहां अब तक सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें हिंदी फिल्मों सहित अन्य भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं।
फिल्म सरजमीं की शूटिंग के दौरान हिमाचल से वापस लौटी काजोल ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें काजोल अपनी मेकअप टीम के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर मनाली के सोमवन में खींची गई है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पेड़ मुस्कान और धूप, क्या हम और चमक सकते हैं। स्पेन रिजॉर्ट में ठहरी काजोल देवगन अपनी मेकअप टीम के साथ सोमवन के जंगल के बीच जॉगिंग करने जाया करती थीं।