राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नौ मार्च को अमृतसर दौरे पर पंजाब आएंगी। और एक दिन के लिए अमृतसर में रुकेंगी। इस दौरान वह श्री हरमंदिर साहिब जी में माथा टेकेंगी और श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में भी नतमस्तक होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। और पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों को तैयारीयाँ शुरू करने को कहा है। राष्ट्रपति की निजी सिक्योरिटी के साथ पुलिस विभाग की बैठक भी हो चुकी है।
बता दें कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद द्रौपदी मुर्मू का अमृतसर में यह पहला दौरा है। वो देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। जिन्होंने बीते साल जुलाई में शपथ ली थी।
अमृतसर में 15 से 17 मार्च और 19 से 20 मार्च को होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को रद्द किए जाने की चर्चा रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर चलती रही। आखिरकार शाम को राज्य के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने इन खबरों को कोरी अफवाह करार देते हुए इनका खंडन किया। उन्होंने कहा कि अमृतसर में सम्मेलन रद्द करने के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी गई है। उधर, नई दिल्ली में आप सांसद विक्रम साहनी ने कहा है कि अब तक जी-20 की अमृतसर में 15-17 मार्च को होने वाली बैठक तय है। उन्होने कहा कि पंजाब किसी भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि कोई छोटी सी घटना सूबे का प्रतिबिंब नहीं हो सकती।