राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आपको उस गुजरे समय में ले जाएगा जब देशवासियों ने कोरोना की लहर के बाद लॉकडाउन का दर्द झेला था। ट्रेलर में भारत में हुए लॉकडाउन और उससे पैदा हुई परिस्थितियों को दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान से होती है जिसमें वह घोषणा करते हैं कि ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है।’
इस फिल्म में कई रियल लाइफ घटनाओं को आधार बनाकर गढ़ा गया है। इसके अलावा, कई मानवीय और गैर मानवीय पहलुओं को भी दिखाया गया है। यह ट्रेलर भारत में लगे लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे मजदूरों, कामगारों और गरीब से लेकर अमीर आदमी के संघर्षों की झलक दिखाता है। इसके अलावा तब्लीगी जमात, जातिवाद, गरीबी, पुलिस का अत्याचार, लोगों की बेबसी, शहरों की सीमाओं को बंद करने से लेकर अमीर आदमी के संघर्ष को दिखाया भी गया है।
24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।