दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री पहली इंडिया-ऑस्ट्रेलिया एनुअल समिट में हिस्सा ले रहे हैं। इस समिट की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि, मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों की रिपोर्ट्स देखी हैं। इस बारे में जब पीएम एल्बनीज से बात की तो उन्होंने भरोसा दिया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
उधर दोनों देशों की टीमें एक आर्थिक समझौते पर भी काम कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी आर्थिक समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हो गए हैं। एंथनी एल्बनीज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह समझौता फाइनल हो जाएगा।
दोनों देशों के बीच डेलिगेशन स्तर की बातचीत भी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजंट अजीत डोभाल भी शामिल हुए। दोनों देशों के अधिकारियों ने स्पोर्ट्स, सोलर टास्कफोर्स और ऑडियो विजुअल को प्रोडक्शन एग्रीमेंट से संबंधित मैमोरेनडम आफ अंडरस्टेडिंग भी एक्सचेंज किए।
ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने कहा कि, क्रिकेट के मैदान में हम दुनिया का बेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए कॉम्पिटिशन कर रहे हैं लेकिन हम साथ मिलकर दुनिया को एक बेहतर स्थान भी बना रहे हैं।