Breaking News

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन

OYO जोकि एक हॉस्पिटैलिटी चेन है, के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है। गुड़गांव में एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरने के कारण रमेश अग्रवाल का निधन हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ईस्ट गुड़गांव के DCP बताते हैं कि घटना की जानकारी उन्हें लगभग एक बजे मिली। जब पुलिस की टीम पहुंची तब तक रमेश अग्रवाल की मौत हो चुकी थी।

रितेश ने खुद पिता के निधन की जानकारी दी। वो कहते हैं कि, भारी मन से मेरा परिवार और मैं यह शेयर कर रहें है कि हमारे मार्गदर्शक, मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने एक पूर्ण जीवन जिया और हम सभी को प्रेरित किया। उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में सपोर्ट किया और हमें आगे बढ़ाया। उनके शब्द हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।

आप को बता दें कि तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल की शादी फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद से हुई थी। उस समारोह कई बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थी।

इसे भी देखें

देशभर में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ कांग्रेस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *