जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार और करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालू यादव के बेटे-बेटियों समेत उनके करीबियों के घर पर ईडी की छापेमारी हुई। आप को बता दें कि शुक्रवार को ईडी की ओर से लालू यादव के रिश्तेदारों के दिल्ली, पटना, रांची और मुंबई में कुल दो दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। छापेमारी में 53 लाख रुपए, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। जिसके बाद सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया है।
इससे पहले 4 फरवरी को भी सीबीआई ने इस मामले में तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। सीबीआई के सामने पेश ना होने के कारण उन्हें शनिवार को नई तारीख दी गई। शनिवार यानि 11 मार्च को सीबीआई ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दूसरी बार पेश होने के लिए बुलाया है।
आप को बता दें कि 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया था। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सी बी आई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया था। जिसमें 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।