Breaking News

इंदौर में क्रिकेटर्स की सुरक्षा में हुई चूक

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक हुई है। भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान दो फैन भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और एमपीसीए के अधिकारी भी सक्ते में आ गए। पुलिस ने मेवाती मोहल्ला के रहने वाले कय्यूम और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि टीम के ड्रेसिंग रूम में सिर्फ जावेद ही घुसा था। वह पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर किचन के रास्ते से ड्रेसिंग रूम में एंटर हुआ। पुलिस ने उसके मोबाइल से सेल्फी डिलीट करवा दी है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की।

पुलिस को दिए गए बयान में जावेद ने मैच खत्म होने के बाद रास्ता भटक कर गलती से ड्रेसिंग रूम में पहुंचने की बात कही। हालांकि उसने माना की ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी को देखकर उसने उनके साथ सेल्फी ली।

इंदौर में 1 मार्च से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। किचन के रास्ते से होते हुए भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने के इस वाक्ये ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। जबकि मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स होलकर स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया गया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम 6 मार्च तक इंदौर में ही रहेगी और दोपहर के सत्र में होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।

इसे भी देखें

चुनावों के मद्देनज़र भोपाल पहुँचे आप सुप्रीमो

मध्यप्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के मद्देनज़र आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *