होली से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लोगों को तोहफा दिया है। होली के पर्व से पहले 115 नई बसों की शुरूआत की गई है। जिनमें से 76 राजधानी बसें हैं। ये प्रदेश के 75 जिलों से लखनऊ के लिए चलेंगी। इसके अलावा 39 साधारण बसों की भी शुरूआत की गई है। सीएम योगी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
राजधानी बसें हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें पैनिक बटन है, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बस में यात्रा के दौरान पीड़ित को 8 मिनट के अंदर पुलिस सहायता मिलेगी। और रोडवेज की वेबसाइट से इनके टिकट की बुकिंग हो सकती है। राजधानी बसों की टाइमिंग को इस तरह रखा जाएगा कि यह सुबह 9.30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। वहीं, शाम को वापस अपने जिलों के लिए लखनऊ से रवाना होगी। ऐसे में अगर कोई लखनऊ में अपने किसी भी काम के लिए के लिए आते हैं, तो उसके पास एक दिन में ही काम करा कर वापस लौटने का मौका होगा।
सीएम योगी ने अपने आवास से बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, आने वाले दिनों में 1 लाख गांव को परिवहन सेवा से जोड़ने का काम किया जाएगा। छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलेंगी। राजधानी बस का किराया साधारण बस की अपेक्षा 13 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा होगा।
सीएम ने कहा, ”परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया के लिए बस सेवा शुरू करना चाहते थे। लेकिन अब पूरे प्रदेश के लिए 115 बसों की शुरुआत हुई। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया जाए। इससे समय-समय पर ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच हो। ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा करा सकें।