Breaking News

राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स स्मगलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्मगलर ड्रोन का इस्तेमाल कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीकानेर से लगते बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने तस्करों की ऐसी कोशिश को नाकाम कर दिया है। मंगलवार सुबह जवानों की ओर से फायरिंग कर ऐसे ही एक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस ड्रोन से तीन किलो के करीब हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत दस करोड़ बताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो बीएसएफ को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन से ड्रग्स पहुंचाई जा रही है। इसी कारण पश्चिमी राजस्थान बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था।मंगलवार सुबह के.के. टीबा पोस्ट पर जवान चौकसी कर रहे थे। इसी दौरान ड्रोन नजर आने पर उसे फायरिंग कर नष्ट किया गया। फिलहाल बीएसएफ ने पूरे इलाके को सीज कर दिया। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे हैं। और आसपास के इलाके की जांच की जा रही है।

बता दें कि ये पहला अवसर नहीं है, जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकत की गई है। इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स कंसाइनमेंट  भारत भेजे जा चुके हैं। दो महीने पहले ही पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर पुलिस ने पकड़ा था। इससे पहले भी बीएसएफ़ को गश्त के दौरान करोड़ों की हेरोइन मिली थी।

पंजाब बॉर्डर पर सख्ती के चलते तस्कर अब पश्चिमी राजस्थान के रास्ते से भारत आ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान में बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ायी गई है। जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है।

इसे भी देखें

ट्रांसफर का इंतजार कर रहे अध्यापकों को मिलेगी राहत

राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे तीसरी ग्रेड के अध्यापकों को इस साल राहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *